Conditions Apply...


क्यूं बस बुत बनके बैठे हो...
क्यूं हाथ में गदा लेके ऐसे ऐंठे हो...
अब तो हिलो...चलो...उसे...मुझे...
पाप का हर निशान.....कुचलो...
अब तो हिलो....अब तो चलो
क्यूं बस बुत बनके ही बैठे हो....





व्रत धरो...गंगा नहाओ....या संग संगत भजन गाओ
सुबह-शाम मंदिर जाओ
या पुजारी जी के मार्फत कनेक्सन बनाओ
चाहे घूस के नाम पर चढ़ावा
श्री चरणों में चढ़ाओ

थोड़ा सा...या पूरी जेब करो ढीली ...
कभी-कभी या...ये शुभ कार्य करो डेली...

कितना जप लो......राम नाम
कोई गारंटी नहीं कि
100 परसेंट बनेंगे आपके काम

नारियल फोड़ लो
साष्टांग करो या हाथ जोड़ लो...

यहां तो हर बार....हर अरज पर....
होती है... conditions apply*...

देर-अंधेर तो पता नहीं माई बाप
इतना पता है कि
भगवान के दफ़्तर में है कोरी अफ़सरशाही....

*Terms & Conditions apply...Please read the documents of Geeta carefully
- पुनीत भारद्वाज

प्यार*


प्यार* के बाज़ार में Sale लगी है...
रिश्ते बिक रहे हैं कौड़ियों में...
एक के साथ एक Free...
Offer लग रहे हैं जोड़ियों में....

प्यार* के ऊपर एक स्टार लगता है भाई
जो किसी-किसी को देता है दिखाई
जिसका मतलब होता है
*Conditions Apply

- पुनीत भारद्वाज