सफर एक कहानियां तीन....मीनाक्षी..


बतौर चित्रकार एम.एफ हुसैन ने अपनी कूची से कई चित्र बनाए हैं...उन्हें समझना बिल्कुल वैसा ही है जैसे किसी मजदूर की कूची से पुती दिवार में चित्रकारी ढूंढना...लेकिन हुसैन की चित्रकारी की तरह ही उनकी फिल्म मीनाक्षी में भी कुछ बात जरुर है..जो लंबे समय तक फिल्म से बांधे रखती है..रंगों का खेल सिनेमाई कैनवस पर उन्होंने बखूबी किया है..संतोष सीवन ने बतौर सिनेमाटोग्राफर इसमें उनका बखूबी साथ दिया है.. हर दृश्य अपने आप में नई पेंटिंग सा लगता है... हुसैन ने रेगिस्तान से लेकर प्राग तक अपने अनुभव का उम्दा इस्तेमाल किया है.
हर शहर की अपनी दास्तान होती है..जहां किरदार भी लगभग वैसे ही होते हैं..बदलते हैं तो सिर्फ चेहरे..ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि आजकल समस्याएं ग्लोबल हो गई हैं जिसने हर जगह के लोकलाइट को अपनी पकड़ में ले रखा है..जैसे शहर अलग-अलग हैं पर अकेलापन वही है..
इस फिल्म में लेखक रघुवीर यादव से लेकर, मीनाक्षी तब्बू और कार मैकेनिक कुणाल कपूर तक सभी की एक ही समस्या है अकेलापन..लेखक सोचता है कि उसकी कहानी में किरदार अब बासी हो चुके हैं..इसलिए वो एक ऐसी कहानी तलाशता है जिसमें कुछ नयापन हो..मुलाकात होती है इत्र बेचने वाली तब्बू से..जो अपनी जिंदगी को इतना दिलचस्प समझती है कि उसके मुताबिक उसका जीवन लेखक के लिए उपन्यास लिखने का एक सब्जेक्ट हो सकता है..दूसरी तरफ मैकेनिक मियां हैं जो बचपन के थपेड़ों से अब तक उबर नहीं पाये हैं..बनना चाहते थे म्यूज़िशियन औऱ बन गये कार मैकेनिक..
इधर उधर किरदारों की तलाश में भटकते लेखक को लगता है कि अपने आसपास के वातावरण से किरदारों को चुन कर उन्हें कहानी के सांचे में ढालना बेहद मुश्किल है..फिर भी वो नयेपन के लिए ये चुनौती स्वीकार करता है..अंतत: होता ये है कि किरदार लेखक से ज्यादा ताकतवर हो जाते हैं..और लेखक कि जिंदगी की कहानी लिखने लगते हैं..ये है क्या..समझने में देर लगेगी फिल्म देखिए धन्य हो जाएंगे...





तुषार उप्रेती

दर्द में भी इक मज़ा आने लगा...

ज़ख़्म-ज़ख़्म सर उठाने लगा
अब तो दर्द में भी इक मज़ा आने लगा

बीता कोई लम्हा मुस्कुराने लगा..
अब तो दर्द में भी इक मज़ा ने लगा

उसकी यादों का मौसम फिर से छाने लगा
अब तो दर्द में भी इक मज़ा आने लगा

बे-साया था मैं....मुझको वो अपनाने लगा
अब तो दर्द में भी इक मज़ा आने लगा

मैं बेहोश था..अब मैं होश में आने लगा
अब तो दर्द में भी इक मज़ा आने लगा

ज़ख़्म-ज़ख़्म सर उठाने लगा
अब तो दर्द में भी इक मज़ा आने लगा
अब तो इस दर्द की आदत सी हो गई है
उस हमदर्द की आदत सी हो गई है..

- पुनीत भारद्वाज

सब ऊंगली का खेल है मेरे भाई....



ऊंगली इतनी important होती है इसका पता अपन को काफी दिनों बाद चला..बचपन में नाक औऱ कान में ऊंगली डालने पर टीचर अक्सर डांट पिलाती थी..छी छी छोटा बाबा तुम कितना गंदा है..नाक में ऊंगली डालता है..तब से अपन को लगा कि ऊंगली कुछ ऊल जलूल चीज़ है..लेकिन मीडिया में आये तो पता चला ये ऊंगली बड़े काम की चीज़ है..ये आपके लिए सुदर्शन चक्र साबित हो सकती है..आपके अच्छे-अच्छे दुश्मनों के गले काट सकती है..किसी के भी काम में ऊंगली करो और बन गये आप बॉस फेवरेट..इसलिए ऊंगली करना और ऊंगली को झेलना दोनों सीखिए...सफलता आपके कदम चूमेगी..हां ऊंगली कहां कहां की जाती है..ये आपको सीखना पड़ेगा..



तुषार उप्रेती

शायर औऱ नज़्में


वो जो सपनों को झांकते हुए देखता था
वो जो आसमान की गिरेबान में सरेआम पत्थर फेंकता था
वो शायर अब नहीं रहा,
बची हैं तो बस ये नज़्में....

जो सुकून में बैठी किसी के लबों को
चूम रही हैं,
खुदगर्ज़ हैं साली
जब वो जिंदा था तब उसके दर्द पर
फाहे डालती थी...
अब उसकी गैर-मौजूदगी में सरगोशियां करती हैं...


तुषार उप्रेती

ये तारे सच्चे लगते हैं...




सूरज दिनभर जलता है

रात में चंदा चलता है

साथ में तारे जगते हैं

जग-मग, जग-मग करके ये

कोई इशारा करते हैं

देखो वो तारा टूट गया

वो आसमान से रूठ गया

चुपचाप ही सबकुछ सहते हैं

फिर भी ये ख़ुश रहते हैं

रात में ड्यूटी करते हैं

और दिनभर सोते रहते हैं

पर टाईम से ये उठ जाते हैं

हर रोज़ नहाकर आते हैं

ना ये छुट्टी लेते हैं

और ना ये बंक लगाते हैं.........




- पुनीत भारद्वाज