सब ऊंगली का खेल है मेरे भाई....



ऊंगली इतनी important होती है इसका पता अपन को काफी दिनों बाद चला..बचपन में नाक औऱ कान में ऊंगली डालने पर टीचर अक्सर डांट पिलाती थी..छी छी छोटा बाबा तुम कितना गंदा है..नाक में ऊंगली डालता है..तब से अपन को लगा कि ऊंगली कुछ ऊल जलूल चीज़ है..लेकिन मीडिया में आये तो पता चला ये ऊंगली बड़े काम की चीज़ है..ये आपके लिए सुदर्शन चक्र साबित हो सकती है..आपके अच्छे-अच्छे दुश्मनों के गले काट सकती है..किसी के भी काम में ऊंगली करो और बन गये आप बॉस फेवरेट..इसलिए ऊंगली करना और ऊंगली को झेलना दोनों सीखिए...सफलता आपके कदम चूमेगी..हां ऊंगली कहां कहां की जाती है..ये आपको सीखना पड़ेगा..



तुषार उप्रेती

कोई टिप्पणी नहीं: