फिर दीदार नहीं होता...


सत्ता पा जाने पे फिर दीदार नहीं होता
जनता के रखवालों का एतबार नहीं होता
पांच साल के बाद फिर तो आना ही होगा
गली-गली हर द्वार-द्वार पे जाना ही होगा
वोट मांगोगे हम देंगे, ये हर बार नहीं होता
जनता के रखवालों का एतबार नहीं होता....
















माना भोली जनता है पर सब जानती है पब्लिक
तख़्ते ढ़ह जाते हैं जब कुछ ठानती है पब्लिक
ना तोप से कम, ना एटम बम
वोटों से घातक और कोई हथियार नहीं होता
सत्ता पा जाने पे फिर दीदार नहीं होता.......

हाथ, कमल और हाथी सबके सब हैं पूरे खोटे
मौक़ापरस्त हैं सबके सब चाहे बड़े-मझौले-छोटे
गठबंधन से देश का बेड़ा पार नहीं होता
जनता के रखवालों का एतबार नहीं होता...
सत्ता पा जाने पे फिर दीदार नहीं होता.....
- पुनीत भारद्वाज
(कार्टून अभिषेक के हैं जो गूगल के ज़रिए लिए गए हैं)

2 टिप्‍पणियां:

Puneet Bhardwaj ने कहा…

जय मां सरस्वती।

नमस्ते शारदे देवि
सरस्वती मति प्रदे
वसत्वं मम जिह्वाग्रे
सर्व विद्या प्रदा भव:।।

Unknown ने कहा…

bhai puneetji, sabse pahle aapke blog ki khoobsoorati aur aakarshak banavat k liye hardik badhai....
sath hi atyant pyari aur sarthak rachnaon k liye vishesh sadhuvaad
WISH YOU ALL THE VERY BEST
-albela khatri